मैनपुरी, नवम्बर 16 -- अटेवा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक और कर्मचारी 25 नवंबर को दिल्ली में होने वाली जनसभा में भाग लेंगे। जनसभा में प्रत्येक जिले से सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी और शिक्षकों को शामिल करने की जिम्मेदारी तय की गई। लखनऊ में हुई अटेवा की बैठक में जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए गए। उधर बैठक में मैनपुरी के विनय कुमार को जिला महामंत्री और अमित यादव को सह संयोजक बनाया गया। अटेवा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ में हुई बैठक में 25 नवंबर को दिल्ली चलो अभियान और सदस्यता की समीक्षा की गई। लखनऊ स्नातक क्षेत्र से एमएलसी के लिए विजय कुमार बंधु को चुनाव लड़ने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। अटेवा की सदस्यता में प्रतिमान स्थापित करने वाले जिलों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मान मिला। मैनपुरी से 200 व्यक्तिगत सदस्यता करने वाले ...