बेगुसराय, जुलाई 21 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बिहार में पहली बार जब उप मुख्य पार्षद का चुनाव सीधे जनता के द्वारा किया गया, तो लगा कि अब उपमुख्य पार्षद को उनका अधिकार मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होने से बिहार के सभी नगर निकाय के उप मुख्य पार्षद अपने को अपमानित महसूस कर रहे हैं। ये बातें सोमवार को जीरोमाइल स्थित होटल में बेगूसराय के उप मुख्य पार्षदों के द्वारा रखी गई प्रेस वार्ता में बीहट नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षदों के अधिकारों में अंतर रहने समेत विभिन्न मांगों को लेकर बिहार के सभी 262 उप मुख्य पार्षदों के द्वारा 24 जुलाई 2025 को पटना में बिहार विधानसभा का घेराव कर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश ने कहा कि योजनाओं के चयन में भागीदारी देने, पां...