टिहरी, नवम्बर 3 -- उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसियेशन ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रारंभिक शिक्षा को ज्ञापन देकर मांगों पर कार्यवाही न होने पर रोष जाहिर किया है। आगामी 9 नवंबर तक मांगों पर कार्यवाही न होने पर शिक्षकों ने 10 नवंबर से डीईओ कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है। प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी, मंत्री विजेंद्र सिंह पंवार व कोषाध्यक्ष अजय चमोली ने डीईओ बेसिक को सौंपने ज्ञापन में रोष जाहिर करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर मात्र मौखिक आश्वासन मात्र दिये जा रहे हैं, लेकिन मांगों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। जबकि प्राइमरी टीचरों चयन-प्रोन्नत वेतन समिति की बैठक दो माह से अधिक का समय होने के बावजूद भी अभी तक आदेश निर्गत नहीं किया गया है। निदेशक प्राशि के समायोजन के आदेश के ...