औरंगाबाद, जुलाई 9 -- ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के आह्वान पर केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों के समर्थन में बुधवार को बैंकों में हड़ताल रही। पीएनबी के मंडल कार्यालय के बाहर दर्जनों बैंक अधिकारी और कर्मी जुटे तथा जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मंडल कार्यालय में कोई कामकाज नहीं हुआ। पीएनबी के अलावा अन्य बैंकों में भी कामकाज ठप रहा। ताला लटके होने की वजह से ग्राहक निराश होकर वापस लौटे। इस बंदी की वजह से करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। मंडल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि बैंकों में निजीकरण के प्रयास को रोकना होगा। पर्याप्त भर्ती सुनिश्चित करने, आउटसोर्सिंग को बंद करने, कॉरपोरेट के बकाया ऋण की तत्क...