प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- प्रतापगढ़ संवाददाता। विकास भवन परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल शुरू की। इसमें जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, लेखा सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल रहे। कर्मचारियों ने कहा कि एक सप्ताह पहले भारत सरकार, मिशन निदेशक, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव और जिला स्तर के अधिकारियों को ज्ञापन दिया था। वे 10 वर्ष से लंबित मानव संसाधन पॉलिसी के लाभ, एकमुश्त 40 प्रतिशत वेतन कटौती के भुगतान के साथ ही सभी भत्ते, यात्रा व्यय, अवकाश, कर्मचारी दुर्घटना एवं स्वास्थ्य बीमा, स्थानांतरण पॉलिसी की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इस दौरान अजय सिंह, पीयूष सिंह, विनोद कुमार, संजय, रंजना, दिनेश, सुधा आदि मौज...