मुरादाबाद, फरवरी 15 -- भारत सरकार के सेंट्रल मॉनीटरिंग कमेटी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भगवत प्रसाद मकवाना को स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इसमें संघ ने आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के बढ़ाए गए वेतन का एरियर दिलाए जाने की मांग की गई। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के ईएसयआई कार्ड में परिवार के नाम पर शामिल कराए जाएं। संविदा सफाई कर्मचारियों के वर्ष 2016 के एरियर का भुगतान कराया जाए। आउट सोर्सिंग महिला कर्मचारियों को भी गर्म और ठंडी वर्दी दिलाई जाए। समस्त सफाई कर्मचारियों को इलाज के लिए स्वास्थ्य कैंप हर तीन माह में लगवाए जाने की मांग की गई। ज्ञापन पर संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री सुनील लश्करी, धर्मेंद्र मुल्तानी, लल्ला बाबू द्रबिड़, रावर्ट चौधरी, प्रेम बाबू वाल्मीकि, पिंकू चौधरी, लाला वाल्मीकि आद...