झांसी, नवम्बर 12 -- कहा सालों से नहीं हो रहा मांगों का निराकरण झांसी। अपनी मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन पर ही धरना दे दिया। ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल ने प्रर्दशन करते हुए उनकी मांगों का जल्द निराकण करने की मांग की है। बुधवार को क्रू लॉबी के बाहर प्लेटफॉर्म पर दर्जनों ट्रेन शाखा अध्यक्ष संग मैनेजर धरने पर बैठे। यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की।उनका कहना था कि ट्रेन मैनेजर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। बोले, डीए बढ़ने से सभी कर्मियों को फायदा मिला लेकिन, गार्ड्स का किलोमीटर अलाउंस नहीं बढ़ाया गया। लंबित मांगों को लेकर ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल के सदस्य पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में झांसी रेलवे मंडल और वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भी ट्रेन मैनेजर धरने पर बैठ गए। उन्होंने क्रू लॉबी के सामने ह...