देहरादून, अक्टूबर 2 -- राजकीय शिक्षक संघ ने गांधी व शास्त्री जयंती पर अपनी मांगों को लेकर सत्याग्रह किया। इस दौरान संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवाण और जिला अध्यक्ष देहरादून कुलदीप कंडारी ने दो घंटे जीजीआईसी नालापानी में उपवास किया। कुलदीप कंडारी ने कहा कि वे प्रदेश सरकार, शासन और विभाग से प्रार्थना करते हैं कि हमारी विभिन्न मांगों को समाधान करें। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्तीकरण, सभी स्तरों की शत प्रतिशत पदोन्नति, वार्षिक स्थानांतरण प्रक्रिया लागू करना व सभी 34 सूत्रीय मांगों को लेकर वे लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में सुबह सात बजे से 12 बजे तक राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत देशभक्ति व सामाजिक सेवा पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसके बाद धरना दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...