फिरोजाबाद, दिसम्बर 16 -- फिरोजाबाद। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा सोमवार को विकास भवन परिसर में धरना प्रदर्शन किया। लंबित मांगे पूरी नहीं होने से आक्रोशित कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मुख्यालय को सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा कि इनका मांगों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण होना चाहिए। जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने कहा कि वित्त विधेयक-2025 पारित हुआ तो उस समय भी हमारे संगठन द्वारा कहा गया था कि तिथि के आधार पर पेंशनरों में वर्ग विभाजित नहीं किया जाए। क्योंकि हमेशा से कर्मचारियों और पेंशनरों को साथ-साथ रखा जाता है। इस बिंदु को लेकर प्रदेश में संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद भी इन मांग पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया। जिला मंत्री विजेंद्र सिंह ने ...