सहारनपुर, दिसम्बर 15 -- सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक समन्वय समिति तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सोमवार को रामलीला मैदान पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि मार्च 2025 में वित्त विधेयक में किए गए संशोधन के माध्यम से पेंशनरों में वर्ग विभाजन किया गया है। इस मुद्दे को लेकर अप्रैल और जुलाई माह में भी धरना देकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है। सरकार के प्रवक्ताओं द्वारा यह कहा जा रहा है कि पेंशनरों को किसी प्रकार की हानि नहीं होगी, लेकिन वेतन आयोग के नोटिफिकेशन से स्पष्ट है कि यह विधेयक पेंशनरों को नुकसान पहुंचाने वाला है। वक्ताओं ने कहा कि...