पूर्णिया, मई 30 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 18वां अंचल सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें भवानीपुर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन कुमार निराला ने की। इसके उपरांत दस सूत्री मांगों को लेकर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में एक सभा का आयोजन कर प्रदर्शन किया। जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि वर्तमान समय में बिहार में अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है और सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में अफसरशाही और भ्रष्टाचार चरम पर है। किसी भी थाने में गरीबों का केस बगैर पैसा लिए कोई थानेदार नहीं लेता है। अंचल कार्यालय में बगैर चढ़ावा के कोई भी काम नहीं होता है। वहीं सीपीआई के जिला सदस्य विकास चंद्र मंडल...