सहारनपुर, जून 5 -- विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को नगर निगम परिसर में धरना दिया। मांगे नहीं माने जाने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया। उप्र सफाई मजदूर संघ और अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के तत्वाधान में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए ब्रजमोहन चनालिया ने कहा कि सीएलसी प्रबंधक द्वारा बिना पूर्व सूचना के 19 सफाई कर्मचारियों को उम्र का हवाला देकर सेवामुक्त कर दिया है। जिससे परिवार के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। चेतन चनयाने ने कहा कि आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। एक कर्मचारी से कई क्षेत्रों में सफाई कार्य कराया जा रहा है। राजकुमार बिरला ने कहा कि नगर की आबादी के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जाए। रघुवीर चंदेल ने शैक्षिक योग्यता के आधार पर सफाई कर्मचारियों की सफाई नायक और कनि...