पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- पीलीभीत। किसानों और मजदूरों की समस्याओं का निस्तारण न होने, गन्ना किसानों की समस्याओं समेत विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जोरदार धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। डिग्री कालेज चौराहे पर कार्यकर्ताओं के बैठ जाने पर पुलिस से हल्की नोंकझोंक हुई। हालांकि बातचीत के बाद जुलूस आगे बढ़ गया। इसके बाद ट्रैक्टर मार्च के साथ जुलूस टनकपुर हाईवे होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां पर धरना दिया गया। नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। गन्ना राज्यमंत्री के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए किसानों की उपेक्षा और बकाया भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया। सोमवार को भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मंडी समिति पहुंचे और पंचायत के बाद जुलूस शुरू किया। आगे ट्रै...