आजमगढ़, अप्रैल 28 -- मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर नगर पालिका कार्यालय गेट पर विभिन्न मागों को लेकर संविदा सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन कर नगर विकास मंत्री पत्रक भेजा। पत्रक में मागों को शीघ्र निस्तारण कराने की मांग की। सविंदा सफाईकर्मियों का आरोप है कि सफाई ठेकेदार बार बार नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। कई साल से एरियर का पैसा नही मिला है। पीएस का कटता है, लेकिन नगर पालिका द्वारा नही दिया जाता है। दशहरा, ईद, बकरीद,होली एवं प्रमुख त्यौहारों पर भी छुट्टी नही दी जाती है, इतना ही आवश्यक कार्य के लिए नगर पालिका की तरफ से अवकाश दिया जाता है। कुछ सफाईकमिर्यो के मृत्यु के बाद उनके परिवार वालों को मृत्यु उपरांत मिलने वाले सर्विस फंड का पैसा नही मिला है। जिसमें ऐसे करीब दस कर्मचारी शामिल है। सफाई कमियों को आठ घंटे की जगह 16 से 18 धंटे ...