हरिद्वार, मई 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। लंबे समय से पदोन्नति की राह देख रहे प्राथमिक शिक्षकों ने सोमवार को उत्तराखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के बैनर के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कहा कि यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं, तो क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। शिक्षकों ने पदोन्नति, चयन वेतनमान, पारस्परिक स्थानांतरण, रिक्त प्रधानाध्यापक पदों की पूर्ति और प्रोन्नत वेतनमान मामलों के निस्तारण जैसी पांच प्रमुख मांगों को लेकर मोर्चा खोला है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान ने कहा कि पदोन्नति प्रक्रिया को जानबूझकर लटकाया जा रहा है। कई शिक्षक बिना पदोन्नति के रिटायर हो गए। अब संगठन चुप नहीं बैठेगा। जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...