बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- बुलंदशहर। जिले के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की लंबित मांग एवं समस्याओं को लेकर बुधवार को पदाधिकारियों द्वारा डीआईओएस को ज्ञापन सौंपा है। महासंघ ने कहा कि लंबित मांगों को लेकर विभागीय अफसर गंभीर नहीं हैं। समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो कार्यालय पर धरना शुरू हो जाएगा। ज्ञापन में महासंघ के जिलाध्यक्ष डिगंबर सिंह ने कहा कि सिटीजन चार्ट को शीघ्र लागू किया जाए। जिले के सभी अशासकीय विद्यालयों का पूर्व की भांति प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन दिया जाए। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की एसीपी की बैठक में लिए गए निर्णयों की सूची न होने के कारण परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि पटल सहायकों का सम्बद्धीकरण निरस्त कर दिया गया है मगर इसके बावजूद भी वह कार्यालय में पूर्वं की भांति अपने पटल पर जमे हुए हैं। जिला सचिव लवकुश भारद...