आजमगढ़, अगस्त 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षक नेता आमरण अनशन पर बैठ गए। वहीं संगठन के शिक्षकों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया है। उत्त प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के जिला मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि जनपद के अध्यापकों और कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण और मानवेन्द्र विद्यार्थी प्रवक्ता विक्रम इंटर कालेज मुहम्मदपुर लाटघाट के वेतन भुगतान को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर उनके साथ शिक्षक नेता मानवेन्द्र विद्यार्थी आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक की संवेदनहीनता और भ्रष्टाचार के कारण आज जहां देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं देश और समाज को दिशा देने...