देवरिया, सितम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के नेतृत्व में शिक्षकों ने लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं मांगों का 26 सूत्रीय ज्ञापन संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एडीआईओएस निलेश पाण्डेय को सौंपा। संगठन के प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने कहा कि नए शिक्षा सेवा आयोग के गठन के साथ ही खत्म कर दी गई शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धाराओं को तमाम आश्वासनों के बावजूद आज तक जोड़ा नहीं गया है। इस मामले में कोई कार्रवाई ना होगा निश्चित ही शासन- प्रशासन और सरकार की हठधर्मिता को दशार्ता है। प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा ने कहा कि एकजुट अपने स्थापना के दिन से विद्यालयों के राजकीयकरण की मांग कर रहा है, जिस...