रुद्रपुर, अगस्त 31 -- गदरपुर, संवाददाता। राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर 34 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने शनिवार को प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया। संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष विवेक कुमार पवार ने कहा कि राज्य के 2300 विद्यालयों में तैनात 26 हजार शिक्षक आंदोलन को सफल बनाने के लिए डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक हजार प्रधानाचार्य के पद रिक्त पड़े हैं, जिन्हें सरकार पदोन्नति प्रक्रिया बहाल कर आसानी से भर सकती है। संघ के गदरपुर ब्लॉक मंत्री मनोज राय उर्फ मुन्ना ने मांग की कि प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती को निरस्त कर पदोन्नति के माध्यम से रिक्त पदों को भरा जाए। इस दौरान रश्मि आर्या, हेमलता चौहान, प्रभा भंडारी, विनती विश्वास, सीमा बोरा, गुंजन वाला, भूपेंद्र गोस्वामी, विक्रम, दीप्ति वर्मा, आशा देवी, योगेंद्र उप्रेती, संजीव सारस्वत, गीत...