संभल, दिसम्बर 3 -- लोको रनिंग स्टाफ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर 48 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गया है। स्टाफ ने रेलवे से सभी मांगें जल्द पूरी किए जाने की मांग की है। रनिंग स्टाफ के मो. नोमान खां ने बताया कि टीए में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के उपरांत सैलेंज में नियमानुसार टीए के अनुपात में बढ़ोत्तरी किया जाए, 70 प्रतिशत किलोमीटर भत्ते को आयकर मुक्त किया जाए, एएलपी, एलपीएस, एलपीजी, एलपीपी और एलएमपी के लिए निर्धारित वेतनमान निर्धारित किया जाए, 36 घंटे के भीतर रनिंग स्टाफ को मुख्यालय वापस लाना सुनिश्चित किया जाए, लोको रनिंग स्टाफ को इंटेंसिव कैटेगरी घोषित करते हुए मालगाड़ी के लिए अधिकतम 8 घंटे व यात्री गाड़ी के लिए अधिकतम 6 घंटे की ड्यूटी निर्धारित की जाए, एचपीसी रिपोर्ट के अनुशंसा के अनुसार रात्रि ड्यूटी को लगातार 2 रात्...