साहिबगंज, मई 1 -- साहेबगंज। विभिन्न मांगों को लेकर लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन की ओर से बुधवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर स्थित क्रू बुकिंग लॉबी के मुख्य द्वार पर मुंडी गरम प्रदर्शन किया गया। इसमें लोको रनिंग स्टाफ शामिल हुए। आंदोलन का नेतृत्व एलआरएसए के शाखा सचिव कॉमरेड नितीश कुमार प्रभाकर ने किया। मौके पर रनिंग स्टाफों ने कहा कि रनिंग स्टाफ रेल मंत्रालय से सालों से मांग करता आ रहा है कि रेल चालक को अत्याधुनिक सुविधा दी जाए। लेकिन इसपर कोई ध्यान नहीं दी जा रही है। इसके चलते लोको रनिंग स्टाफ को काफी परेशानी हो रही है। लोको रनिंग स्टाफ की मांग है कि लोको ऑफस में एयर कंडीशन (एसी), टॉयलेट, टूल्स बॉक्स, फॉग सेफ डिवाइस, अच्छी क्वालिटी की सीट व साउंडलेस केब उपलब्ध कराया जाए। शाखा सचिव ने कहा कि रेल अधिकारी एसी कमरे में बैठकर फरमान जारी करते ह...