साहिबगंज, अप्रैल 18 -- साहिबगंज। पूर्व रेलवे ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के आह्वान पर गुरुवार को यहां संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी के सामने एसोसिएशन के शाखा सचिव नीतीश कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में गार्ड व लोको पायलटों ने धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर उपस्थित असिस्टेंट पायलट व गार्ड ने गुड्स ट्रेन में हैंड ब्रेक लगवाने के आदेश का पुरजोर विरोध किया । उन्होंने कहा कि पहले जीआर 5.23 के अनुसार स्टेशन स्टाफ प्वाइंट्स मैन यार्ड में लोड स्टेबल मालगाड़ी को रोल डाउन से सुरक्षित रखने के लिए आगे व पीछे से 6-6 वैगन में हैंड ब्रेक लगाते थे। ब्लॉक सेक्शन में लोको पायलट व गार्ड लोड स्टेवल करते हैं। लेकिन अब सब्सिडियरी रूल में बदलाव करते हुए हैंड ब्रेक का काम जबरदस्ती सहायक लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर को करने को कहा जा रहा है। यह आदेश रेलवे नियम के खिलाफ ह...