महाराजगंज, नवम्बर 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। अपने-अपने तहसील कार्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा। लेखपालों ने कहा कि संगठन के लोगों ने पिछले एक नवंबर को ही मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर विभिन्न मांगों को रखा था। मांगे पूर्ण नहीं होने पर 15 नवंबर से आंदोलन की चेतावनी दी थी। लेखपालों ने विगत वर्षों से लेखपाल पद की शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन आदि मांगों के अलावा अंतरमंडलीय स्थानांतरण के लिए जारी शासनादेश 23 अगस्त 2018 के अनुसा...