प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील सभागार में शनिवार को समाधान दिवस के दौरान लेखपाल संघ ने एडीएम आदित्य प्रजापति को आठ सूत्री ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के जरिए लेखपाल संघ ने मांग रखी कि मंडल स्तरीय स्थानांतरण व्यवस्था, योग्यता इंटर से स्नातक किए जाने और वेतनमान ग्रेड बढ़ाए जाने समेत आठ मांगें रखी। ज्ञापन सौपकर लेखपाल संघ ने ऐलान किया कि मांग पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो लेखपाल संघ प्रदर्शन तेज करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौपने में मंत्री मो. अकरम, उपाध्यक्ष विनोद यादव, जिला मंत्री प्रतिमा सिंह, जितेन्द्र शुक्ल, आशीष तिवारी, केके सिंह, आनंद सरोज, इरफान अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...