मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की तहसील शाखा बिलारी ने समाधान दिवस में ज्ञापन सौंपा, जो प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित है। सोमवार को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि नौ वर्ष से संगठन अनेक मांगें उठा रहा है, लेकिन अभी तक उन पर विचार नहीं किया गया, जिससे लेखपालों में रोष का माहौल है। लेखपालों ने मांगे रखी कि शैक्षिक योग्यता, पदनाम परिवर्तन, एसीपी विसंगति दूर करने, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण करने, यात्रा भत्ता की जगह वाहन बाइक भत्ता ढाई हजार प्रतिमाह देने, स्टेशनरी भत्ता 100 से बढ़कर 1000 करने के अलावा कहा है कि कुछ लेखपाल 500 से 1000 किलोमीटर दूर नौकरी कर रहे हैं। उनके अंतर मंडलीय स्थानांतरण करने को राजस्व परिषद ने नाम मांगे थे, लेकिन अभी तक सूची जारी नहीं की है। वह सूची जारी करी जाए ताकि लेखपाल अपने घर के निकट पहुंच सकें। ज्ञा...