मऊ, नवम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर शुक्रवार को जिले के चारों तहसीलों पर लेखपालों ने एक दिवसीय धरना देते हुए जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया। चेताया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया और लेखपालों का उत्पीड़न नहीं रुका तो आरपार का आंदोलन किया जाएगा। सदर तहसील पर सुबह 11 बजे से लेखपालों ने मांगों को लेकर धरना शुरु किया। इस दौरान लेखपालों ने आरोप लगाया कि वे अधिकारियों के उत्पीड़न से प्रताड़ित होकर आत्म हत्या करने वाले फतेहपुर जिले के तहसील बिन्द के लेखपाल सुधीर कुमार की मौत से काफी आहत हैं। लेखपालों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग किया। साथ ही साथ एसआईआर की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की भी मांग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...