उरई, नवम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन फोटो परिचय डीएम को ज्ञापन सौंपते लेखपाल संघ 15 कोंच 102 कोंच। संवाददाता तहसील परिसर में शनिवार को लेखपाल संघ धरने पर बैठ गए और मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। और 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को सौंपा। कोंच तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन िकया। डीएम को िदए ज्ञापन में विगत 9 वर्ष से लेखपाल पद की योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन करने, प्रारम्भिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन, स्टेशनरी भत्ता 100 से बढ़ाकर 1000 रूपये करने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर ...