गाज़ियाबाद, नवम्बर 15 -- मोदीनगर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले शनिवार को मोदीनगर तहसील में लेखपालों ने धरना दिया। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को नामांकित ज्ञापन एसडीएम मोदीनगर को सौंपा। सुबह से लेकर दोपहर तक धरना जारी रहा। सुबह करीब साढ़े 10 बजे लेखपाल तहसील पहुंचे और दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान लेखपालों ने कहा कि लेखपालों को वेतन कम है। लेकिन सरकार का इस तरफ ध्यान नहीं है। लेखपाल पदोन्नति को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। साथ ही लेखपाल के रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है। भत्तों तक में वृद्धि नहीं हो रही है। सरकार को जरूरत है कि लेखपाल नाम बदलकर राजस्व उपनिरीक्षक किया जाए। इसी तरह अन्य प्रदेशों में नाम बदले जा चुके हैं। लेखपालों के तबादले तक रुके हुए हैं। इसी तरह कुल आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ल...