बदायूं, जुलाई 9 -- सहसवान, संवाददाता। उप्र ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले रोजगार सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी। साथ ही मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। मंगलवार को खंड विकास कार्यालय पर रोजगारसेवकों ने बैठक की। बाद में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लाक परिसर में धरना प्रदर्शन कर कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी। जिला संगठन मंत्री श्योराज सिंह यादव ने कहा कि मांगें पूरी न होने तक हड़ताल और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। ब्लाक उपाध्यक्ष अंसीब सक्सेना ने कहा कि बीडीओ और एपीओ ने इस आंदोलन का कोई संज्ञान नहीं लिया है। इस मौके पर राम विलास यादव, अविनाश कुमार, छविराम, जितेंद्र कुमार, चोब सिंह, जितेंद्र कुमार, संदीप, अजय यादव, सोमवीर सिंह, उदयवीर सिंह, संध्या शर्मा, दिनेश पाल ...