साहिबगंज, जून 23 -- साहिबगंज। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर मांगों को लेकर साहिबगंज के रेलवे रनिंग स्टॉफ ने सोमवार को साहिबगंज संयुक्त क्रू लॉबी के सामने धरना-प्रदर्शन किया । आंदोलन का नेतृत्व साहिबगंज ब्रांच के सचिव नीतीश कुमार प्रभाकर व अध्यक्ष रवि रंजन ने संयुक्त रूप से किया । एसोसिएशन के दोनों नेताओं ने कहा कि सहायक लोको पायलट पर हैंडब्रेक खोलने व लगाने का कार्य थोपने की स्थिति में वे शारीरिक व मानसिक दोनों प्रकार से अपने को असहज महसूस कर रहे हंै। रनिंग स्टाफ ने कहा कि ऐसा करना किसी बड़ी रेल दुर्घटना का कारण भी बन सकता है। इनलोगों ने संबंधित रेल अधिकारी पर सेफ्टी का उल्लंघन करने आरोप लगाया । उन्होंने बताया कि जीआर व एसआर 5.23 में संशोधन के खिलाफ कोलकाता स्थित प्रशासनिक न्यायाधिकरण (सीएटी) की ओर से रोक के बावजूद रनिंग...