साहिबगंज, फरवरी 21 -- साहिबगंज। ऑल इंडिया लोगो रनिंग स्टाफ एवं ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के तत्वावधान में गुरुवार को लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर ने विभिन्न मांगों को लेकर 36 घंटे का सामूहिक उपवास शुरू किया । उपवास कार्यक्रम गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुक्रवार की रात आठ बजे तक चलेगा। सामूहिक उपवास करते हुए रेलकर्मियों ने ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। रेलकर्मियों ने बताया कि पिछले दिनों रेलवे बोर्ड ने रनिंग व गार्ड कर्मियों का माइलेज अलाउंस को अन्य भत्तों की तरह 25 फीसदी बढ़ाने से इंकार कर दिया है। इसके विरोध में रेल क्षेत्र में सभी जगहों पर लोको पायलट च गार्ड कर्मियों ने निर्णय लिया है कि यदि सरकार बात नहीं मानती है तो हम 36 घंटे की भूख हड़ताल करते हुए निर्बाध रूप से ट्रेनों का परिचालन करेंगे । इसी निर्णय के तहत यहां शाखा सचिव कॉमरेड नितीश प...