फिरोजाबाद, जुलाई 23 -- शिकोहाबाद। राशन डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर धरना-प्रदर्शन किया। मांगों के विरोध में राशन वितरण भी बंद कर दिया। राशन डीलरों ने सरकार से मांगें पूरी करने की मांग की। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद लखनऊ के बैनर तले शिकोहाबाद के राशन डीलरों ने मोहल्ला काजीटोला ने धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के आगरा मंडल प्रभारी हरचरन सिंह चन्नी ने कहा कि पिछले छह माह से राशन डीलरों को लाभांश का लाभ नहीं मिला रहा है। वर्ष 2001 से 2014 तक का मिड-डे-मील का भाड़ा नहीं दिया है। कहा कि देशभर में वन नेशन वन कार्ड स्कीम लागू है लेकिन गुजरात में कोटेदारों को 200 रूपये प्रति क्विंतल का लाभांश दिया जा रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में मात्र 90 रूपये प्रति कुंतल मात्र लाभांश दिया जा रहा है। यह भ...