रुद्रपुर, जनवरी 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में राज्य कर्मचारियों ने गुरुवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन के तहत 31 जनवरी तक गेट मीटिंग होंगी। मांगें नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इसी क्रम में विकास भवन स्थित उद्यान विभाग सभागार में गुरुवार को विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े गन्ना विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, मंडी परिषद, उद्यान विभाग, खाद्य एवं रसद, सहकारिता, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलन की रणनीति तय की। निर्णय लिया गया कि 31 जनवरी तक सभी विभागों में गेट मीटिंग आयोजित क...