गिरडीह, नवम्बर 9 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि विभाग के सभागार में शनिवार को किसान मित्र संघ के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें किसान मित्रों को सम्मानजनक मानदेय एवं किसानों को रबी फसल का समय पर बीज, खाद एवं दवा उपलब्ध नहीं करवाने पर चिंता जताई गई। साथ ही अपनी मांगें पूरी करने को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने पर सहमति बनाई गई। बैठक में किसान मित्र संघ के सदस्यों ने सम्मानजनक मानदेय एवं किसानों के लिए समय पर बीज उपलब्ध नहीं कराने पर निराशा जतायी। मुख्य अतिथि सह संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि देवरी समेत जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत किसान मित्रों को सभी प्रकार के मानदेय एवं पावना का भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसान मित्र संघ के प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार मांग पूरी करने के लिए माननी...