जौनपुर, अगस्त 30 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) जौनपुर ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 22 सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष तेरस यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि प्रयागराज सम्मेलन के निर्णय अनुसार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में जनपद में मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य, शिक्षकों के जीपीएफ व पेंशन प्रकरण अभी तक सत्यापन के नाम पर लंबित रखने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल समाधान करने की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने डीआईओएस कार्यालय की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि समस्याओं की अनदेखी जारी रही तो संगठन आंदोलन को बाध्य ...