सहारनपुर, मार्च 19 -- सहारनपुर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री राजकुमार धीमान के नेतृत्व में कार्यकर्ता मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। सिटी मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में बताया गया कि भारतीय मजदूर संघ वेतन संहिता 2019, सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 को लागू कराना चाहता है। लेकिन औद्योगिक संबंध संहिता 2020, व्यवसाय सुरक्षा स्वास्थ्य एंव कार्य दशाएं 2020 को संशोधन के बाद लागू किया जाए। गन्ना मिलों में बकाया डीए एरियर का भुगतान करने, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को स्थायी करने, आंगनवाड़ी कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, बंद पड़ी टोडरपुर, टपरी डिस्टलरी को पुन: संचालित कराए जाने, पिलखनी डिस्टलरी के सभी स्थाई, अस्थाई, अनुबंधित व संविधा कर्मचारियों के देय भुगतान का भुगतान कराए ...