प्रयागराज, मार्च 28 -- प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति की ओर से गुरुवार को मुंडेरा मंडी स्थित जैविक केंद्र परिसर में पीपल गांव से जुड़ी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष विनोद सोनकर ने नेतृत्व ने हुए प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने मांगों के बाबत एसडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। विनोद सोनकर ने कहा कि पीपल गांव में शौचालय का निर्माण कराया जाए। हैंडपंप लगवाए जाएं। झलवा की सब्जी मंडी हटवाई जाए। भूमिहीन किसानों को जमीन आवंटित की जाए। इस अवसर पर जलंधर सिंह, सुशील कुमार, गुड्डू अंसारी, विकास मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...