अमरोहा, अक्टूबर 1 -- अमरोहा। भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय में हुई। इसके बाद पदाधिकारियों ने किसानों की समस्यायों को लेकर डीएम को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह को सौंपा। प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार चौधरी ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए किसानों के शोषण पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान जिलामंत्री आलोक कुमार, धर्मपाल सिंह, महिपाल सिंह, नरेश कुमार शर्मा, सुखदेव शर्मा, डा. शिवचरण सिंह सैनी, पुनीत चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...