संतकबीरनगर, फरवरी 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट ने किसान हित एवं जनहित की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को संगठन के वरिष्ठ प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारे लगाए। जिलाधिकारी ज्ञापन सौंपकर निस्तारण की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट ने कहा कि किसान आज खुद तमाम समस्याओं से जूझ रहा है। तमाम सरकारी योजनाओं से वंचित है। पात्र होते हुए भी सरकारी अधिकारियों, कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है, बावजूद इसके उसे योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे गरीब किसान हैं जिनको पात्र होते हुए भी आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है। पशु शेड योजना में भी काफी धांधली, अनियमितताएं की जा रही ...