हरिद्वार, नवम्बर 26 -- बहादराबाद। विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता बुधवार को बहादराबाद में एकत्र हुए और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड में भी किसानों को फ्री बिजली उपलब्ध कराई जानी चाहिए। साथ ही गन्ने का मूल्य पूरे देश में सबसे अधिक मिलना चाहिए, ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें। किसानों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा मंगलौर गुड़ मंडी में सिंचाई शुल्क और विद्युत अधिभार खत्म करने की घोषणा की गई थी, लेकिन इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ। उन्होंने इसे किसानों के साथ धोखा बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...