मेरठ, जून 15 -- भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शनिवार दोपहर भारी संख्या में एकत्र होकर थाने का घेराव किया। पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को रखते हुए धरना-प्रदर्शन किया। मेरठ जिलाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, अखिल चौधरी, शुभम लाम्बा ने कहा कि जनवरी माह में छह वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। चेकिंग के नाम पर पुलिस व्यापारियों एवं ग्रामीणों का शोषण कर रही है। धरने पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मवाना अभिषेक पटेल ने किसानों की समस्याओं को सुना और कहा कि दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। आरोपी शहजाद उर्फ निक्की पुत्र रईसुदीन उर्फ पप्पू पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर कुर्की नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष अखिल चौधरी ने कहा कि अगर 15 द...