कौशाम्बी, जनवरी 20 -- सिराथू तहसील तहसील क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के बैनर तले एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम ने समस्याओं के निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में मासिक बैठक किया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिदनपुर ककोढ़ा में गौशाला निर्माण, आवारा पशुओं वे फसलों को हो रहे नुकसान समेत विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश पाठक, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...