कौशाम्बी, मार्च 17 -- भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सदर तहसील में प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने उनकी समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय की अगुवाई में दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम अर्जेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने सरसवां ब्लॉक के ग्राम पूरब सरावां (मजरा कोयली का पुरवा) में प्राथमिक विद्यालय की मांग की। बताया कि गांव में विद्यालय नहीं होने से बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही। इसके अलावा ग्राम पूरब सरावां में जलभराव की गंभीर समस्या रहती है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एसडीएम ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन क...