पीलीभीत, अगस्त 13 -- पीलीभीत। आवारा पशुओं, बंदरों से जनता की जान और फसलों की सुरक्षा किए जाने समेत कई मांगों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माले के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। भाकपा माले के जिला सचिव देवाशीष राय के निर्देशन में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में विरोध जताया गया। बताया गया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आएदिन किसान बाघ हमले के शिकार बन रहे हैं। जनता की जीवन रक्षा में वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। आवारा पशुओं से किसानों की फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंच रहा है। भाकपा माले के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को मांगों का ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है, जिसमें...