शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र दिया। गुरूवार दोपहर बाद बीएसए कार्यालय के सामने रामलीला मैदान में शिक्षकों ने बैठक करते हुए अपनी बात कही। संघ के प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, शिक्षकों ने सदैव न्यायोचित मांगों को लेकर आन्दोलन किये, जिस कारण अंत में विजय शिक्षकों की ही होती है। लेकिन काफी समय से शासन द्वारा शिक्षकों की समस्यायों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जो कि निराशाजनक स्थिति है। पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, शिक्षकों का गृह जनपद में स्थानांतरण, गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षकों को मुक्ति सहित सभी प्रमुख और न्यायोचित म...