सुपौल, मार्च 6 -- सरायगढ़। राजस्व कर्मचारी 17 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसके कारण अंचल कार्यालय में कामकाज ठप हो गया है। हड़ताल के कारण जाति आवासीय, आय, दाखिल खारिज, परिमार्जन सहित अन्य कार्यों को लेकर लोगों को परेशानी हो रही है। राजस्व कर्मचारियों ने बुधवार को अंचल कार्यालय परिसर में धरना दिया। इस दौरान मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। राजस्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव विकास कुमार, अमित कुमार, सुमन कुमार, प्रभात कुमार आदि ने बताया कि राज्यव्यापी आह्वान पर अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी 17 सूत्री मांगों को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा। कहा कि मांगों में गृह जिला में पदस्थापन करने, ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर ...