हाथरस, मई 30 -- फोटो 50 ओढ़पुरा बिजली कार्यालय पर निजीकरण के विरोध प्रदर्शन करते बिजली कर्मचारी मांगों को लेकर बिजली कर्मियों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन ओढ़पुरा बिजली कार्यालय पर कर्मियों ने दिया धरना, मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। केंद्रीय कार्यकारिणी संघर्ष समिति के निर्देश पर गुरुवार को सुबह से शाम तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय ओढपुरा कार्यालय निजीकरण के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री के द्वारा दिए गए बयान निजीकरण होकर रहेगा। बयान का संघर्ष समिति के द्वारा विरोध किया गया। ऊर्जा प्रबंध गलत आंकड़ों को दर्शाते हुए आम जनता और उपभोक्ता को गुमराह कर निजीकरण करने के लिए जुटा हुआ है। संघर्ष समिति संविधानिक ढंग से अपने हित देश हित किसान हित नौजवान के हित के लड़ाई लड़ रहा है। ...