गिरडीह, मार्च 20 -- बगोदर, प्रतिनिधि बगोदर प्रखंड प्रमुख आशा राज ने शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा है। जन हित से संबंधित दो अलग-अलग मांग पत्र सौंपे गए हैं और दोनों मांग पानी से संबंधित है। बगोदरडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने एवं बगोदर जलापूर्ति योजना से शुद्ध जलापूर्ति किए जाने की दिशा में पहल किए जाने की मांग की गई है। प्रमुख ने बगोदरडीह जलापूर्ति योजना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि 9 साल पूर्व 2016 में शुरू हुई यह योजना अब तक पूरी नहीं हुई है। लिहाजा इस योजना से सभी घरों तक जलापूर्ति नहीं हो रही है। लिहाजा ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति बहाल किए जाने की मांग की है। प्रमुख ने बगोदर जलापूर्ति योजना से दू...