लखनऊ, सितम्बर 26 -- लखनऊ। वाहन चालक कल्याण समिति संपूर्ण भारत ने अपनी मांगों को लेकर डीएम विशाख जी को ज्ञापन दिया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चन्द्र यादव ने बताया कि ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि चालकों के सामाजिक स्तर से लेकर सुरक्षा और रोजगार का हनन किया जा रहा है। पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ, ट्रांसपोर्टर प्रताड़ित कर रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार का ध्यान उनकी समस्याओं की तरफ नहीं है। कहा कि सुरक्षा और रोजगार जैसी हमारी समस्याओं का समाधान यदि नहीं किया जाता है तो 30 अक्तूबर को लखनऊ में संगठन की तरफ से सभी ड्राइवर धरना-प्रदर्शन पर रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...