बक्सर, जुलाई 15 -- एकजुटता कुष्ठ कार्यालय के कर्मियों को जून माह का वेतन देने का निर्देश दिया जाए पुरानी पेंशन बहाल करने, 5 वर्षों पर वेतन आयोग का गठन करने की मांग फोटो संख्याा-19, कैप्सन- मंगलवार को स्टेशन रोड में एक दिवसीय धरना पर बैठे पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य। बक्सर, निसं। अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर फेडरेशन के निर्णय के आलोक में मंगलवार को जिला पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले धरना प्रदर्शन के माध्यम से सात सूत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री को डीएम के माध्यम से प्रेषित किया गया। धरना को संबोधित करते हुए जिला संयोजक अरुण कुमार ओझा ने कहा कि मांगों में पुरानी पेंशन बहाल करने, 5 वर्षों पर वेतन आयोग का गठन करने, कोरोना काल में रोके गए महंगाई भत्ता देने, वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे एवं हवाई जहाज में पूर्व की भांति छूट देने, 15 वर्षों की कटौती को...